राजेंद्र राठौर
झाबुआ 22 अप्रैल, 2023। प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के निर्देशानुसार दिनांक 19 अप्रैल-2023 को बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ में सूक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम सिंह मरकाम अध्यक्षता एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री साक्षी मसीह तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल की उपस्थिति आयोजित किया गया। शिविर में मरकाम द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे बालकों से चर्चा की तथा उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए समझाईश दी। उन्होंने शिविर में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख और संरक्षण) अधिनियम-2015 के बारे में बताया। शिविर पश्चात् बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण कर भोजन, स्वास्थ्य सेवाऐं, मनोरंजन के साधन, स्वच्छता व अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उक्त कार्यक्रम में बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ अधीक्षक श्री छगन सिंह बामनिया एवं 24 विधि विरूद्ध बालक उपस्थित रहें।

