झाबुआ मध्य प्रदेश में नशीली दवाओं के उत्पादन व उपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

News Desk
2 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 12

राजेंद्र राठौर

झाबुआ.अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून 2023 पर, शाश्कीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, नशीली दवाओं के उत्पादन उपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग झाबुआ द्वारा, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं, पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में छात्रों को वीडियो क्लिप, पीपीटी एव छात्राओं के सवालों एवम उसके जवाब के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी। साथ ही एक परिसर एक शाला का विमोचन कर, सभी के द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई। इस अवसर पर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को बैनर पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया।

कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा कहा कि, आप स्वंय या हमारे आस-पास कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो, उसे समझाये जाए। नशा एक सामाजिक बुराई है। जो कम उम्र में होते है, वह बहुत जल्दी इसमें शामिल हो जाते है। नशो से बचने एवं उसका उपयोग नहीं करने को कहा गया।पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा भी, नशा न करना न करने देना पर जोर दिया गया. साथ ही कहा की नशा करना एक अपराध है, जिसे आप 100 डायल करके भी सूचना दे सकते है. एवं इसके साथ आवाज उठा सकते एवं हमे भी सूचित कर सकते हैं। नशा मुक्ति अभियान जिंदगी को कहे हां, और नशे को कहे ना। नशा रहित व्यक्ति पुरी तरह सामाजिक और व्यक्तिगत रिशतों तथा आर्थिक और सेहत की दृष्टि से बेहतर और स्वतंत्र होता है । नशा करते समय व्यक्ति को सही-गलत की समझ नहीं रहती है. और वह टोके जाने वाले शुभचिंतक को गलत समझता है।इस दौरन सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं, दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग पंकज साँवले, प्राचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थिति थी।

 

Share This Article
Leave a Comment