स्‍काउट गाइड के एक दिवसीय शिविर का आयोजन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
huts

राजेंद्र राठौर

केशव विद्यापीठ के शिवाजी ‘‘पैक’’ भारत स्काउट गाइड का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ ध्वजा रोहण व विशाल गर्जना के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, केशव विद्यापीठ के संचालक अथर्व शर्मा, मयंक रूनवाल, प्राचार्य श्रीमती वन्दना नायर आदि उपस्थित रहे। मिलन समारोह में शर्मा ने अपने उद्बोधन में कब बालको को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें स्काउट गतिविधियों से देश प्रेम, आत्मनिर्भरता एवं आपसी भाईचारे की प्रेरणा मिलती है। अथर्व शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली मिलन समारोह आपसी प्रेम को बढ़ावा देता है हमें आपस में सदैव मिलजूल कर रहना चाहिए। संस्था की प्राचार्या श्रीमती नायर ने कहा कि आगामी समय में आपके प्रथम चरण की जाँच की जाना है अतः आप सभी प्रथम चरण के पाठ्यक्रम को पूर्ण करें। इसके पश्चात् कब बालकों को देवझिरी दर्शन स्थल का भ्रमण कराया गया वहां पर खेल गतिविधि अंतर्गत लंगड़ी दौड़, रूमाल झपट, अभिनय गीत करवाया गया। इसके पश्चात् गढवाड़ा हनुमान मंदिर का भ्रमण करवाया गया जहां कब बालकों द्वारा भजन, सामुहिक नृत्य का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर सहायक कब मास्टर शुभम राव एवं नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस आदि उपस्थित रहे।

शिविर का संचालन प्रदीप कुमार पंड्या कब मास्टर द्वारा किया गया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Share This Article
Leave a Comment