माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 18 at 1.12.29 PM 1

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ। 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का चलेगा अभियान। एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार और यातायात निरीक्षक अनूप सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को पुष्प भेंट कर किया सम्मानित। केएनआईसी विद्यालय में छात्र छात्राओं को भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में किया गया शामिल। WhatsApp Image 2022 04 18 at 1.12.27 PMसड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों का प्राथमिकता पर कराये जायें समुचित इलाज, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र ने कहा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दुओं पर नजर रखी जाय, ताकि दुर्घटनाएं कम हो। और वही एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए मांगा सहयोग। और वही यातायात के नियमों का पालन करने का भी कर रहे अपील टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, फोर-व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन ना चलाने का किया निवेदन।

Share This Article
Leave a Comment