पोहरी अनुभाग के समस्त थानां प्रभारियों ने एसडीओपी राजपूत को दी भावविनि विदाई-आंचलिक ख़बरें-इरफान खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 23

पोहरी अनुभाग के समस्त थानां प्रभारियों ने एसडीओपी राजपूत को दी भावविनि विदाई,राज्यमंत्री राठखेड़ा रहे मौजूद।

पोहरी अनुविभागीय अधिकारी निरंजन सिह राजपूत का पोहरी अनुभाग से स्थानांतरण बुधनी होने पर नगर परिषद पोहरी के गणमान्य नागरिकों,समाजसेवियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन पुराना थाना प्रांगण में किया गया।

 

इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त थानां प्रभारियों द्वारा किया गया।

विदाई समारोह का आयोजन राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी की उपस्थिति में किया गया।

विदाई समारोह में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने एसडीओपी की कुशलता एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि स्थानांतरण शासन की प्रक्रिया के अधीन होता है जिसमें कर्मचारी को आना जाना पड़ता है कर्मचारी का व्यवहार ही यादगार बन जाता है।

मेने अपनी जिंदगी में ऐसा अधिकारी नही देखा जिसकी कार्यकुशलता की कभी आलोचना की गई हो।

बही राज्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि आपने हमारे पोहरी का नाम रोशन किया भविष्य में अगर आपको पोहरी से कोई व्यक्ति मिले तो उसे हमेशा इसी तरह लाड़-प्यार देना।

पोहरी तहसील क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गणमान्य नागरिकों सरपंच एवं अधिकारी कर्मचारियो, समाजसेवीयों द्वारा एसडीओपी राजपूत के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनका शॉल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

एसडीओपी ने अपने कार्यकाल में सभी समाजसेवियों पुलिस कर्मियों पुलिस अधिकारीयों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की और कहां वह इस क्षेत्र को कभी नहीं भूल पाएंगे।

जनता के असीम सहयोग एवं प्यार की सराहना की।

विदाई समारोह में नवागत एसडीओपी एस एस मुमताज, सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह,तहसीलदार प्रेमलता पाल,उपनिरीक्षक बैराड़ अरविंद चौहान,राज्यमंत्री सुपुत्र जीतू राठखेड़ा,बैराड़ थानां प्रभारी नवीन यादव,गोवर्धन थानां प्रभारी दिनेश नरवरिया,गोपालपुर थानां प्रभारी रघुवीर धाकड़,छर्च थानां प्रभारी विवेक यादव,पोहरी थानां प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया, सहित जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारगण मौजूद रहे.

 

 

Share This Article
Leave a Comment