डीएम के करीबी खनन माफिया के कई ठिकानों पर छापा-आँचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
2 Min Read

औरैया। निर्माण कार्यों के अलावा अन्य मामलों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर, निलंबित किए गए जिलाधिकारी के करीबियों पर शिकंजा कसते हुए, विजिलेंस की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है। निलंबित किये गये जिलाधिकारी ने, अपने इन दोनों करीबियों मखलू पांडे एवं हरी तिवारी को औरैया रत्न देकर भी सम्मानित किया था। जिनके यहां विजिलेंस की टीम ने आज मंगलवार को छापामार कार्रवाई की है।
मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर, निलंबित किये गये, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के करीबियों पर शिकंजा कसते हुए, दो खनन कारोबारियों के मकानों एवं ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई है। निलंबित किये गये, जिलाधिकारी सुनील वर्मा के हाथों औरैया रत्न का खिताब पाने वाले दोनों खनन माफियाओं को हिरासत में लेते हुए, विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। आरोप है कि, सुनील वर्मा के औरैया के डीएम पद पर रहते हुए, इन दोनों ने भी उनके साथ भ्रष्टाचार किया है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर कमिश्नर राजशेखर की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन ही जिलाधिकारी को निलंबित कर दिया था, और विजिलेंस टीम को जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस की टीम की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से जिलाधिकारी सुनील वर्मा के कई, अन्य खास लोगों में खलबली मची हुई है। विजिलेंस की टीम आज जिले में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर सकती है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया है कि, विजिलेंस की टीम ने फोर्स की मांग की थी, जो विभाग की ओर से उन्हें उपलब्ध कराया गया है। छापामार कार्यवाही में क्या हुआ क्या नहीं, यह टीम के अधिकारी ही बता पाएंगे। फिलहाल विजीलेंस टीम ने देर शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है।

 

Share This Article
Leave a Comment