मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी में निर्वाचन प्रक्रिया में आरक्षण के मुद्दे पर लटेरी, आनंदपुर, मुरवास कांग्रेस मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें प्रदेश सरकार से अपील की है कि ओबीसी आरक्षण को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलाथ द्वारा जारी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए.
कांग्रेस को ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बदनाम किया जा रहा है उसका भी हम विरोध जता रहे हैैं।
ज्ञापन देने वालों में गोवर्धन करेरिया ,डॉक्टर हरिचरन भार्गव ,मनफूल कुशवाह, जंडेल सिंह जादौन , असगर खान ,नीरज अग्रवाल ,गगनेंद्र रघुवंशी , लल्ली राम गीता देवी ,डॉक्टर आबिद खान ,सुनील मीणा, राजाराम यादव , सरदार मोहम्मद ,मनोज अग्रवाल छोटे मियां कुरैशी ओर अन्य कोंग्रेसी शामिल थे ।