मड़ई की माही बर्मन को नहीं छोड़नी पड़ी बीच में पढ़ाई
जिला कटनी – प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना बालिका शिक्षा के साथ ही साथ बालिकाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण में भी मददगार साबित हो रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए मिल रही छात्रवृत्ति उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए वरदान साबित हो रही है।
कटनी जिले की ग्राम पंचायत मड़ई निवासी माही बर्मन कक्षा 11वीं की छात्रा हैं। पिता मनोज बर्मन व माता वंदना बर्मन खेती बाड़ी का काम करके किसी तरह से माही की शिक्षा जारी रखे हुए थीं। माही ने बताया कि कक्षा 6वीं में उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2000 रूपये छात्रवृत्ति प्राप्त हुई। योजना से मिली छात्रवृत्ति ने उसकी पढ़ाई को जारी रखने के काफी मदद की।
कक्षा नवमीं में पहुंचने पर भी उसे योजना के तहत 4 हजार रूपये की राशि सीधे खाते में मिली है और जिससे वह अभी तक अपनी पढ़ाई को जारी रखे हुए है। उसका परिवार इस बात से निश्चिंत है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से उसकी आगे की पढ़ाई भी जारी रहेगी और उसे अब बीच में पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी, जिसके लिए माही ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राही बालिका को पढ़ाई लिखाई के लिये चार किश्तों में कुल 18000 रूपये की मदद दी जाती है। इसके तहत कक्षा छठवी में 2000, कक्षा नवमीं में 4000, कक्षा 11वीं में 6000 व कक्षा 12वीं में भी 6000 रूपये बालिका के खाते में जमा किये जाते हैं। इसके अलावा बालिका के 12वीं पास होने व 21 वर्ष के होने पर 1 लाख रूपये देने का प्रावधान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत किया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना जिले की अनेक बालिकाओं के लिये वरदान सिद्ध हो रही है।