स्वच्छ भारत अभियान के तहत खेला गया क्रिकेट मैच-आँचलिक ख़बरें-चरण सिंह बुंदेला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 275

 

“दतिया स्टेडियम ग्राउंड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत खेला गया क्रिकेट मैच”
दतिया– दतिया स्टेडियम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत खेला गया क्रिकेट मैच दतिया ने पिछोर को हराया आजादी अमृत महोत्सव के दौरान मैत्रीपूर्ण खेल का आयोजन किया गया | ग्रामीण युवा केंद्र ब्लॉक खेल एवं कल्याण विभाग दतिया के द्वारा पिछोर क्लब और स्वर्गीय मनोज रावत क्रिकेट एकेडमी दतिया के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें दतिया के कैप्टन श्रेयस रावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पिछोर ने शानदार शुरुआत की !नीतू राजोरिया ने 40 रन अर्थव गुप्ता ने 36 रन अजय लोधी ने 29 रन देव भट ने 35 रन तथा युवराज बुंदेला ने 11 रन की मदद से पिछोर क्रिकेट क्लब का स्कोर निर्धारित 25 ओवर में टीम का स्कोर 179 रन पहुंचा दतिया टीम से श्रेयस रावत ने दो विकेट अनुज ने 1 विकेट सूर्यांश ने 1 विकेट ध्रुव को एक विकेट मिला| दतिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया मैन ऑफ द मैच अनुज शर्मा को, मैन ऑफ द सीरीज़ दतिया केप्टन को दिया गया.

 

Share This Article
Leave a Comment