देवसर बाजार को स्वच्छ एवं जनमानस को सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता- जियावन थाना प्रभारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 12 at 7.41.59 PM

शिवप्रसाद साहू

देवसर बाजार व सड़कों को साफ सुथरा रखने जियावन पुलिस ने कसी कमर

गैर कानूनी कार्य करने वालों को भी किया सावधान,पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही तय
गरौली/देवसर- जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के ठीक बाद से ही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के गैर कानूनी कार्यों पर अंकुश लगाने हेतु कमर कस ली है।तख्त तेवर तो यह बता रहा है कि अब गैर कानूनी कार्य को अंजाम देने वालों की खैर नहीं है। हालांकि इन दिनों बहुत कुछ दृश्यों में बदलाव भी नजर आने लगा है। दरअसल नवागत थाना प्रभारी की यही कार्य प्रणाली रही तो निश्चित थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाम प्रकार के बदलाव देखने को मिलेंगे।

जियावन थाना प्रभारी ने सड़क पर दुकान,वाहन व ठेले नहीं लगाने की किया अपील

यातायात सुगम के लिहाज से सड़क पर खड़े वाहन,ठेले एवं दुकानों को नहीं लगाने हेतु एलाउंस मेंट के माध्यम से जियावन पुलिस द्वारा अनवरत अपील किया जा रहा है।वहीं थाना प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि सड़क पर दुकान लगाना,ठेले खड़ा करना एवं वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था चरमराती है,जिसके वजह से जनमानस को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।वहीं उन्होंने कहा कि देवसर बाजार को स्वच्छ एवं जनमानस को सुरक्षा प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए मैं सभी से अपील करता हूं कि देवसर बाजार को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।सड़क पर न तो वाहन खड़ा करें और न ही दुकान व ठेले लगाएं,अन्यथा की स्थिति में संवैधानिक कार्यवाही सहित चालानी कार्यवाही भी की जावेगी।जिसके जिम्मेदार संबंधित जन स्वयं होंगे।

थाना प्रभारी का तेवर सख्त,गैर कानूनी कार्य करने वाले हुए पस्त

जियावन थाना प्रभारी के सख्त तेवर ने गैर कानूनी कार्य करने वालों को हिला कर रख दिया है।जिधर देखो थाना प्रभारी के सख्त तेवर की ही चर्चा हो रही है।आखिर हो भी क्यों न जब गैर कानूनी कार्य करने वाले इन दिनों पस्त होते दिखाई दे रहे हों।फिलहाल थाना प्रभारी की सख्ती ने गैर कानूनी कार्य करने वालों पर पस्ती का चाबुक चला ही दिया है।दरअसल चर्चाओं के दौरान थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि नशा मुक्त देवसर उपखण्ड के लिए मेरी प्रतिबद्धता रहेगी।उन्होंने कहा कि सभी नशेड़ी व विक्रेता सहित अन्य गैरकानूनी कार्य करने वाले भी सचेत हो जायें,नहीं तो लम्बी कार्यवाही होना तय है।

Share This Article
Leave a comment