युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब ने ओवैसी पार्टी के नेता वारिस पठान के जहरीले और उन्मादी बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के नफरती और भड़काऊ बयान की हमारे लोकतंत्र और सविधान में कोई जगह नही है। हिन्दू-मुस्लिम और सिख-ईसाई हम सब भाई भाई है। जाति धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकने वालो को अमन पसंद और न्याय प्रिय जनता सबक सिखाएगी।
श्री मो. सोहैब ने कहा कि भाजपा और संघ के संरक्षण में नफरत और घृणा फैलाकर ओवैसी की पार्टी राजनीति करना चाहती है। जोकि हिन्दुतान की जनता और खास कर मुस्लिम समुदाय के लोग अच्छी तरह जानते है। इसको तो मुसलमानों ने विधानसभा चुनाव में हरा दिया था,ये कौन होता है मुसलमानों की ठेकेदारी लेने वाला ?
भड़काऊ और उन्मादी बयान से साफ हो गया है कि ओवैसी के लोग भाजपा के एजेंट है। इनकी पार्टी भाजपा और संघ के इशारे पर नफरती राजनीति करती है। आजादी के 72 सालों से हिन्दू-मुस्लिम भाई – भाई बन कर एक खूबसूरत भारत बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं । लेकिन गिरिराज,वारिस पठान और अनुराग ठाकुर जैसे कुछ इंसानी रूपी ज़हरीले जानवर हमारे देश की एकता और भाईचारा पर लगातार डंक मार रहे है। ऐसे दंगाईयो और देश द्रोही को देश कभी माफ नही करेगा। राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी पूर्व महानगर अध्यक्ष वसीम अहमद मुल्लाजी राजू मोहम्मद साबिर गरीब नाथ राजेश राम उपस्थित थे