वो रहम की भीख मांगता रहा मगर नही पसीजा आरोपियों का दिल। शनि का बर्थ डे का दिन बना मौत का दिन-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 27 at 3.28.15 PM

 

बरेली कैंट के सदर बाजार में तंदूरी रोटी के विवाद में रविवार करीब 11 बजे सनी (30) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । उसने अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए मशाल होटल में 150 रोटी का ऑर्डर दिया था। मगर होटल मालिक जीशन ने 40 रोटी देने के बाद फोन कर और रोटी देने से मना कर दिया। इसके बाद सनी अपने दोस्त बबलू उर्फ प्रजय के साथ होटल पहुंचा। यहां होटल मालिक और सनी के बीच विवाद हो गया। इस पर जीशान और उसके चचेरे भाइयों मुजीब, वाहिद और होटल के अन्य कर्मचारियों ने सनी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुजीब, वाहिद और जावर को गिरफ्तार कर लिया है। जीशान अभी पकड़ से बाहर है।WhatsApp Image 2022 06 27 at 3.28.14 PM

मेरे लाल के जन्मदिन पर ही अब हर साल मुझे उसका श्राद्ध करना पड़ेगा। यह बोल एसपी सिटी रविंद्र कुमार के सामने मृतक सनी के पिता योगराज
कहते हुए बिलख पड़े। इसके बाद एसपी सिटी ने ही अपने कंधे का सहारा देकर उन्हें शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान बड़ी तादाद में आसपास के लोगों का जमावड़ा रहा और ढांढस बंधाते रहे। आर्मी के पैराशूट बटालियन से सेवानिवृत्त हवलदार सनी के पिता योगराज ने सरहदों पर तमाम आतंकियों को ढेर होते देखा पर अपने कलेजे के टुकड़े को खून से लथपथ देख तड़प उठे।

थाने के पास हुई वारदात लेकिन पुलिस खबर तक नही लगी।
जहां सनी की हत्या हुई उसके ठीक पीछे ही थाना कैंट है। इसके बाद भी पुलिस को इस पूरे मामले की एक घंटे तक जानकारी तक नहीं थी। मौके पर पहुंचे परिजन सनी और उसके दोस्त को कैंट थाने लेकर पहुंचे तो भी पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन का आरोप था कि पार्षद हमीद का नाम सामने आने पर पुलिस ढीली पड़ गई।

जिला अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी रविंद्र कुमार से मृतक सनी के परिजन ने कहा कि कैंट पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। आरोप है कि जब परिजन घायल सनी और बबलू को लेकर कैंट थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनसे अभद्रता की। विरोध करने पर थाने से भगा दिया। इस पर एसपी सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a Comment