स्काउट गाइड असोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
5 Min Read

जिला स्काउट गाइड असोसिएशन झाबुआ की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक, आज स्थानीय अम्बा पैलेस में सम्पन्न हुई। आगामी कार्ययोजना बनाने के लिए हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष यशवन्त भंडारी, शरत शास्त्री, जयेंद्र बैरागी, सचिव नीरज कोराने, जिला मुख्य आयुक्त
डॉ के के त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष नीरज राठौड़, जिला शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश बनडे, डीपीसी अत
आर . एस . सिंगार के साथ ही सहायक, राज्य संगठन आयुक्त प्रमोद गंगराड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वागत उदबोधन उपाध्यक्ष यशवन्त भंडारी ने देते हुए, कहा कि कोरोना काल मे जो गतिविधियां रुक सी गयी थी. वो अब नवीन अध्यक्ष ओम जी के कार्यकाल में निश्चित ही गति पकड़ेगी। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि, जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों के लिए बहुत संभावनाएं है, यदि वयस्क संसाधन पर ठीक से ध्यान दिया जाए तो, जिले का नाम प्रदेश के साथ ही देश मे भी रोशन ही सकता है। उन्होंने जिले में रोविंग गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण बढ़ाने पर जोर दिया। गाइड की जिला प्रशिक्षण आयुक्त शशिकला त्रिवेदी ने कहा कि, जिले में प्रशिक्षित महिला प्रशिक्षको की संख्या अत्यंत ही कम है, इस संख्या को बढ़ाने के लिए, उन्होंने जिला या संभाग स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किये जाने की, आवश्यकता पर जोर दिया, बैठक को वरिष्ठ गाईडर्स कुंता सोनी ने भी सम्बोधित किया, उपाध्यक्ष शरत शास्त्री ने जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियां बढ़ाने के लिए, अशासकीय विद्यालयों का सहयोग लेने के लिए योजना बनाने का आग्रह किया। सचिव नीरज कोराने ने, आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि, प्रत्येक विकास खंड में एक विद्यालय का चयन कर उसे, आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने से गतिविधियों को बल मिलेगा। उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने जिले में अब तक कि गतिविधियों का संक्षिप्त लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि, आने वाले समय मे एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाना चाहिए, साथ ही सांसद निधि से प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जाने की संभावनाओं पर विचार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए, जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि, आप अपनी कार्ययोजना में जो भी प्राथमिकता तय करेंगे, उसके लिए हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रमोद गंगराड़े ने कहा कि, कोरोना काल के कारण गतिविधियों पर एक विराम से लग गया था. अब नए उत्साह से हमे अपना कार्य विस्तार करना होगा। जिले में गतिविधियों के विस्तार के लिये, उन्होने बेसिक प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन का सुझाव दिया. साथ ही कहा कि प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए, जिला कलेक्टर के माध्यम से भूमि हेतु प्रयास किये जाने चाहिए। जिला मुख्यआयुक्त के के त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि, प्रकृति ने स्वयम ही इस जिले के युवाओं को विशिष्ट सौष्ठव प्रदान किया है, जो स्काउट गाइड की गतिविधियों खास कर रोविंग के लिये आदर्श है, लेकिन अभी देखने मे आ रहा है की, युवाओं में स्वावलम्बन एवं श्रम के प्रति सम्मान कम होता जा रहा है, और वे विभिन्न अवांछित गतिविधियों की तरफ आकर्षित हो रहे है, ऐसे में यदि बाल्यवस्था से ही उन्हें स्काउट गाइड के प्रति प्रेरित किया जाए तो, उनके जीवन मे अनुशासन का प्रभाव बढेगा, और वे निश्चित ही नई सफलताएं प्राप्त करेंगे। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि, नवीन शिक्षा नीति में स्काउट गाइड एवं खेल गतिविधियों के मूल्यांकन को अनिवार्य किया गया है. जिससे युवाओ में इनके प्रति स्वाभाविक रूप से आकर्षण बढेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया कि, जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों के लिए, इन गतिविधियों को अनिवार्य किया जाए, जिसके लिये जिला शिक्षाधिकारी ने तुरंत ही स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतू, उनकी संस्थाओ के संसाधन सदैव उपलब्ध रहेंगे. साथ ही प्रशासन के प्रत्येक स्तर से आवश्यक सहायता हेतु, हर सम्भव प्रयास भी किये जायेंगे। उन्होंने आशा प्रकट की, कि आने वाले समय मे जिला निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर, अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष नीरज राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment