P Chidambaram कांग्रेस नेता एम ए चिदंबरम ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे India गठबंधन के अंदर खलबली मच गई। उन्होंने बीजेपी को लेकर भी ऐसी बात बोली जो कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही है।
P Chidambaram On INDIA Alliance : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता और देश के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम ने INDIA गठबंधन की मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ ऐसे सवाल उठाए हैं। जिसे गठबंधन के अंदर ही दरार पड़ती दिखाई देने लगी है। पी चिदंबरम ने कहा कि अभी INDIA गठबंधन पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है कि वो मजबूत और एकजुट है। गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल नही हैं। मेरे से बेहतर मृत्युंजय सिंह यादव और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद गठबंधन के बारे में बता सकते है। क्योंकि मुझे लगता है कि गठबंधन बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मृत्युंजय सिंह यादव और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक कॉन्टेस्टिंग डेमोक्रेटिक डिफिसिट के विमोचन में बोल रहे थे।
चिदंबरम ने बीजेपी की जमकर तारीफ की, P Chidambaram Praises BJP
पुस्तक विमोचन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी चिदंबरम ने आगे कहा कि गठबंधन को अभी भी बरकरार रखा जा सकता है। INDIA गठबंधन एक बड़ी ताकत के खिलाफ लड़ रहा है। इसे हमें सभी मोर्चों पर लड़ना होगा। अगर आप भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला करना चाहते हैं तो मेरे अनुभव में इतिहास के मेरे अध्यन में कोई भी राजनीतिक पार्टी अभी तक इतनी संगठित नहीं हुई है कि जितनी की बीजेपी है। वो हर विभाग में मजबूत है। चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। जमीनी स्तर पर ही नहीं लोगों के दिलो में बीजेपी मजबूत है। आपको बता दें कि पी चिदंबरम पहले भी अलग – अलग मौकों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते रहें हैं। कुछ दिन पहले ही पी चिदंबरम ने पीएम नरेंद्र मोदी की युद्ध नीति की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने मोदी के नेतृत्व की क्षमता को खूब सराहा। ऑपरेशन सिंदूर (operation Sindoor) के तहत जो कार्रवाई भारत ने पाकिस्तान पर की है वो मोदी और सरकार की बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित नेतृत्व का उदाहरण है।
2029 लोकसभा चुनावों को लेकर कही ये बात
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मृत्युंजय सिंह यादव और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक कॉन्टेस्टिंग डेमोक्रेटिक डिफिसिट के विमोचन के दौरान आगामी लोकसभा चुनावों (2029 Loksabha election) को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत में चुनावों से कोई बच नहीं सकता। हस्तक्षेप हो सकता है। लेकिन कोई भी दल 98% वोट लेकर जीत नहीं सकता। पी चिदंबरम ने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि अगर साल 2029 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी मजबूत होती है तो हम सुधार की सीमा से बाहर हो जाएंगे। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी पी चिदंबरम के साथ सहमति जताते हुए कहा कि INDIA गठबंधन में कई चुनौतियां है। जिन्हे दूर करना जरूरी है। अगर विपक्ष को 2029 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराना है तो कुछ अलग रणनीति बनानी होगी। सिर्फ सीटों के बंटवारे से काम नहीं चलने वाला। पूरी एकता से मुकाबला करना होगा।
शशि थरूर भी कर चुके है बीजेपी की तारीफ
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाले पी चिदंबरम पहले कांग्रेसी नेता नहीं हैं। इससे पहले भी कांग्रेस नेता और केरला के तिरवंतपुरम के सांसद शशि थरूर भी नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुलिंदे बांध चुके हैं। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पीओके और पाकिस्तान को लेकर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की तारीफ शशि थरूर ने की थी। उन्होंने आगे कहा था कि ये मेरा निजी बयान है। राष्ट्रीय हित में एक योगदान है। ऐसे मौके पर एकजुट होकर इंटरनेशनल स्तर पर भारत का पक्ष रखना चाहिए। अमेरिका से लेकर यूरोप और पश्चिमी देशों में हमारी कमी महसूस की जा रही है। शशि थरूर ने अपनी ही पार्टी के बारे में बोलते हुए कहा कि मेरी निजी राय को कांग्रेस नेता खारिज कर सकते हैं। देश में सैन्य टकराव को देखते हुए मैने एक देशवासी के तौर पर बयान दिया था। मेरा ये बयान ना तो पार्टी की तरफ से था ना ही प्रवक्ता की तरफ से ,ये मेरे निजी विचार है। वहीं कांग्रेस पार्टी के अंदर ये बात उठने लगी है कि शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा पार की है
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter ”X” : aanchalikkhabr
ये भी पढ़े : Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप बोले – भारत-पाक संघर्ष में हमारी भूमिका, सीजफायर करवाया, अब करें व्यापार