कनकपुर की पलक मिश्रा का सेना में चयन
रायबरेली ज़िले के नसीराबाद क्षेत्र के छतोह ब्लॉक के गांव कनकपुर मजरे चंदा बाहींपुर की रहने वाली कु. पलक मिश्रा का चयन भारतीय सेना के बीएससी नर्सिंग कोर्स 2025 के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए हुआ है।
प्रशिक्षण के बाद मिलेगा शॉर्ट सर्विस कमीशन
बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण केन्द्र से सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पलक मिश्रा को शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा और उन्हें भारतीय सेना के चिकित्सा सेवा कोर (AMC) में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
परिवारिक पृष्ठभूमि और शिक्षा
पलक मिश्रा के पिता पवन मिश्र भारतीय वायु सेना में वारंट अफसर हैं और वर्तमान में भारतीय दूतावास, पेरिस (फ्रांस) में तैनात हैं।
पलक ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है। वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है।
क्षेत्र में खुशी का माहौल
पलक की इस उपलब्धि से परिवार, सगे-संबंधियों और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
परिजनों देवशरण मिश्र, राजाराम मिश्र, अरविन्द मिश्र, कपिलदेव मिश्र, मोहित मिश्र को प्रधान अनिल यादव, कामता नाथ सिंह, लालजी मिश्र, राजीव द्विवेदी, राहुल द्विवेदी, तुलसी राम पासी सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों से बधाई और शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
Also Read This-मेरठ: सरधना के सलावा गांव में साम्प्रदायिक तनाव, झड़प में नौ घायल, भारी पुलिस बल तैनात

