राजेंद्र राठौर
झाबुआ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव के आदेशानुसार दयाराम गवली, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत काजबी जनपद पंचायत पेटलावद के विरूद्ध जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर अपने कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के फलस्वरूप म०प्र० पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ती) नियम 2011 की कण्डिका (7) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर मुख्यालय जनपद पंचायत पेटलावद किया जाता है। गवली के विरुद्ध विभागीय जाँच संस्थित करते हुए नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की स्वीकृति दी जाती है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाये।