Paper Leak पर कठोर कार्यवाही और राजस्थान में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Paper Leak

बीते 5 साल Paper Leak में राजस्थान एक आपराधिक प्रदेश रहा

बीते 5 साल में राजस्थान एक आपराधिक प्रदेश रहा है, जहां महिला उत्पीड़न, Paper Leak , भ्रष्टाचार मानो आम बात हो गई है। प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा राज्य में वृहद स्तर पर Paper Leak की घटनाएं एवं रिकार्ड स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है वर्तमान में राजस्थान में एक राष्ट्रवादी सरकार का गठन हुआ है।
उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस के अवसर पर Sports competitions का आयोजन 1

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश में गत वर्षों में हुई Paper Leak की घटनाओ की जांच के आदेश

इसके गठन के उपरांत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश में गत वर्षों में हुई Paper Leak की घटनाओ की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। यह युवाओ को न्याय दिलाने की दिशा मे स्वागत योग्य कदम है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में हुए महिला उत्पीड़न व Paper Leak  के विरुद्ध समय-समय पर अपनी आवाज को बुलंद किया है, कई परिवर्तनकारी आंदोलन किए, गत अगस्त माह में ABVP द्वारा करौली से लेकर जयपुर तक 185 किलोमीटर की न्याय पदयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने इस भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

ABVP ने Paper Leak  के विरुद्ध 185 किलोमीटर की न्याय पदयात्रा निकाली गई

परिषद की मांग थी की राज्य मे महिला उत्पीड़न रोकना और पेपर लीक के खिलाफ कठोर कानून बनाकर युवाओ को न्याय दिलाना जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, इसलिए विद्यार्थी परिषद राजस्थान सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती है।
Paper Leak & Women Harassment

पंकज सैनी ने बताया कि राजस्थान में भ्रष्टाचार, Unemployment व Paper Leak की घटनाएं आम बात सी हो गई

अभाविप के जिला सयोजक पंकज सैनी ने बताया कि राजस्थान में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व Paper Leak की घटनाएं आम बात सी हो गई थी।
चाहे वो कोई भी परीक्षा हो REET, JEE, RAS, SI, पटवार, लाइब्रेरियन, VDO, फायरमैन सहित 19 पेपर लीक हुए थे जिसमें गहलोत सरकार के मंत्री व कई अधिकारी शामिल थे।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कई बार प्रदेशव्यापी आंदोलन के कारण रीट-2 पेपर को रह करना पड़ा। राजस्थान में जब-जब युवाओं के खिलाफ व महिलाओं के विरोध में कोई घटना होगी तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी आवाज को बुलंद करते हुए सरकार को जगाने का कार्य करेंगे।
विद्यार्थी परिषद उम्मीद करती हैं कि वर्तमान की राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी ।
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment