डीएवी स्कूल पर छात्रों के अभिभावकों ने लगाया धोखाधड़ी व नौनिहालों का भविष्य खराब करने का आरोप

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 22 at 6.21.27 PM 1

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – बरही में एक प्रतिष्ठित स्कूल जिसे डीएवी स्कूल के नाम पर जाना जाता है जिसके खिलाफ विगत दिनों अभिभावक उग्र हो गए। जब उन्हे पता चला की जिस स्कूल को वो सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त समझ कर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई स्कूल फीस के रूप में दे रहे थे इनके पास सीबीएसई की मान्यता नहीं है किन्तु सीबीएसई के नाम से मोटी फीस अभिभावकों से ली जा रही है! और नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , सनद रहे कि इस स्कूल में बरही शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग , पेशेवर और शासकीय कर्मचारी अधिकारियो के साथ ही
जनप्रतिनिधियो के बच्चे पढ़ते हैंWhatsApp Image 2023 02 22 at 6.21.27 PMऔर जब अभिभावकों को ये बात पता चली की उनके और उनके बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो वो सुबह से ही स्कूल पहुंच गए और जानकारी जुटाना शुरू किया पर उन्हे संतुष्टि पूर्वक जबाव नहीं मिला सवाल स्कूल प्रबंधन पर तो उठ ही रहे है साथ ही जिला शिक्षा विभाग पर भी उठ रहे है की जिला शिक्षा पदाधिकारी आखिर इस पद पर बैठकर कर क्या रहे है।
वही इस सम्बंध में अभिभावकों के बताए अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है श्री पाल ने अभिभावकों को जांच व कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बहरहाल देखना यह दिल चस्प होगा क्या छात्रों को न्याय मिल पायेगा या नही।

Share This Article
Leave a Comment