रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – बरही में एक प्रतिष्ठित स्कूल जिसे डीएवी स्कूल के नाम पर जाना जाता है जिसके खिलाफ विगत दिनों अभिभावक उग्र हो गए। जब उन्हे पता चला की जिस स्कूल को वो सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त समझ कर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई स्कूल फीस के रूप में दे रहे थे इनके पास सीबीएसई की मान्यता नहीं है किन्तु सीबीएसई के नाम से मोटी फीस अभिभावकों से ली जा रही है! और नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , सनद रहे कि इस स्कूल में बरही शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग , पेशेवर और शासकीय कर्मचारी अधिकारियो के साथ ही
जनप्रतिनिधियो के बच्चे पढ़ते हैंऔर जब अभिभावकों को ये बात पता चली की उनके और उनके बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तो वो सुबह से ही स्कूल पहुंच गए और जानकारी जुटाना शुरू किया पर उन्हे संतुष्टि पूर्वक जबाव नहीं मिला सवाल स्कूल प्रबंधन पर तो उठ ही रहे है साथ ही जिला शिक्षा विभाग पर भी उठ रहे है की जिला शिक्षा पदाधिकारी आखिर इस पद पर बैठकर कर क्या रहे है।
वही इस सम्बंध में अभिभावकों के बताए अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से संज्ञान में आया है श्री पाल ने अभिभावकों को जांच व कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बहरहाल देखना यह दिल चस्प होगा क्या छात्रों को न्याय मिल पायेगा या नही।