राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 स्तिथ एक होटल में रविवार सुबह आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग द्वारका सेक्टर 8 स्थित OYO होटल कृष्णा में लगी. आग सुबह लगभग 7.25 पर लगी थी. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. अब फायर डिपार्टमेंट ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया है.
मृत मिले लोगों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. दोनों के शव ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों के पास मिले, जहां से उन्हें डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया था.
अबतक 2 शवों को होटल के अंदर से निकाला गया है. वहीं 2 से 3 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. पुलिस के मुताबिक, उनको सुबह कॉल आई थी कि मदर डेयरी के पास मौजूद ओयो होटल में आग लगी है और उसमें लोग फंसे हैं. वहां पहुंची पुलिस को पता चला था कि श्री कृष्णा होटल में आग लगी थी, जिसे ओयो कंपनी चलाती थी. फिर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी.
पूछताछ में पता चला है कि उस बिल्डिंग के मालिक का नाम सिद्धार्थ और करुणा है जो कि झारखंड के रहने वाले हैं. होटल में फिलहाल लोकेश नाम के शख्स को रखा गया था. उसके सामने ही आग लगी थी. लोकेश ने बताया है कि रात में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद लाइट चली भी गई थी. फिर जब वह 7 बजे उठा तो देखा कि होटल के अंदर काफी धुआं था और ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक ब्लास्ट हो रहा था.