चलती ट्रेन में आग, खिड़की से कूदकर बचाई जान Patalkot Express के 150 यात्रियों के लिए ‘देवदूत’ बने यशपाल
आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट
Patalkot Expressमें लगी भीषण आग
आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर Patalkot Express की दो जनरल बोगियों में अचानक से आग लग गई. इस हादसे में 11 लोग झुलसे हैं. यात्रियों से खचाखच भरी दो बो..
25 अक्टूबर की तारीख… Patalkot Express Train पंजाब के फरीदकोट से मध्य प्रदेश के सियोनी जा रही थी. रोजाना की तरह ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी..
Patalkot Express में लगी भीषण आग
फ़रीदकोट कैंट जंक्शन से मध्य प्रदेश के सिवनी जाने वाली 14624 Patalkot Express में बीते बुधवार को भीषण आग लग गई. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन की दो जनरल बोगियां आग की चपेट में आ गईं. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग चीखने-चिल्लाने लगे और कुछ यात्रियों को ट्रेन की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी.
ट्रेन में आग लगते ही ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उतारने का काम शुरू हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक शख़्स ने आगरा में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा लिया
किसने रोका बड़ा ट्रेन हादसा ?
आंचलिक खबरे की रिपोर्ट के अनुसार, रिटार्यड सेना अफ़सर और भंडाई रेलवे स्टेशन के पास के रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन यशपाल सिंह की वजह से बड़ा रेल हादसा टल गया. आगरा रेलवे डिविज़न के इंटर्नल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के एक सूत्र ने PTI को बताया, ‘दोपहर के 3:35 बजे भंडाई स्टेशन के पहुंचने से पहले जब ट्रेन गेट क्रॉस कर रही थी तब यशपाल ने देखा कि इंजन से चौथे कोच से धुंआ निकल रहा है. ट्रेन के अंदर बैठे किसी भी यात्री को इसकी भनक तक नहीं थी.
यशपाल सिंह ने तुरंत भंडाई स्टेशन के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट हरिदास से संपर्क किया और उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी.
ट्रेन कंट्रोलर ने तुरंत ओवर हेड इक्विरमेंट इंचार्ज को अप और डाउन की सभी ट्रेनों की पावर सप्लाई काटने को कहा. ताकि ट्रेनों को अपने-अपने लोकेशन्स पर ही रोक दिया जाए.
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :भावना अरोड़ा द्वारा लिखित लघुकथा -चार पैसे