उमरिया मध्य प्रदेश में डॉक्टर ना होने से मरीज परेशान

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 09 at 110104 PM

दीपक विश्वकर्मा

एक डॉक्टर से चल रही है 44 पंचायत की जनता का इलाज और पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ना होने के कारण मरीजों को जान जोखिम में डालकर भटकना पड़ता है और कई बार तो डॉक्टर ना होने के कारण मरीज मौत के घाट उतार गए आलम यह है कि पाली जनपद पंचायत अंतर्गत 44 गांव की जनता है और सिर्फ एक ही डॉक्टर से पूरा पाली क्षेत्र की जनता और ग्रामीण अंचल के मरीज का इलाज कराने आते हैं लेकिन पाली क्षेत्र में सिर्फ एक डॉक्टर के चलते इलाज नहीं हो पाता क्योंकि सिर्फ एक ही डॉक्टर पदस्थ हैWhatsApp Image 2023 07 09 at 110103 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज सुबह से आकर डॉक्टर का इंतजार करते रहते हैं लेकिन डॉक्टर समय से उपस्थित नहीं हो पाते जिस वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उपचार नहीं हो पाता जिस कारण मरीजों को जिले के उमरिया शहडोल साहब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करना पड़ता है और तो और कई बार मरीजों की मृत्यु तक हो चुकी है अस्पताल तो कई बना दिए गए पर डॉ ना होने के चलते जनता में काफी रोष के साथ उदासीनता भी देखने को मिल रही है

सरकार यहां भी ध्यान दें

गौरतलब है कि वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने देखने को मिलती है मरीजों के वार्ड में बेड तो है लेकिन बेड में बिना चादर के मरीज लेटे होते हैं यह सब लापरवाही के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है और जब वहां के स्टाफ से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कह दिया कि चद्दर धोबी के यहां धुलने के लिए गया है धूल के चद्दर आएगा तो बिछाएंगे बहरहाल अब देखना यह होगा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही कब तक संभल पाएगी या फिर ऐसा ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहेगा पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे हम आपको बता दें कई बार मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक से भी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए चर्चा की गई पर इस और शासन प्रशासन और सरकार का ध्यान ही केंद्रित नहीं हो रहा है बहरहाल अब देखना यह लाजिमी होगा कि उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की पूर्ति हो पाती है या महज ठंडे बस्ते में बंद हो जाती है।

 

 

Share This Article
Leave a Comment