अवैध ढंग से पैसों की मांग करने वाला पटवारी निलंबित

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 21 at 11.47.36 AM

रमेश कुमार पाण्डे

 

बहोरीबंद एसडीएम ने जारी किया निलंबन आदेश

जिला कटनी – स्लीमनाबाद तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल धरवारा कनौजा के पटवारी हल्का नंबर 33 के पटवारी महेंद्र मिश्रा को नामांतरण कार्य हेतु अनुचित रुप से पैसों की मांग करने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बहोरीबंद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान मे पटवारी श्री मिश्रा द्वारा रजिस्ट्री बैनामा के नामांतरण के संबंध मे पैसों के लेन-देन का मामला आने के बाद श्री प्रसाद ने एस.डी.एम. बहोरीबंद को तथ्यों की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर एस.डी.एम. ने कार्यवाही की है।

जारी निलंबन आदेश में निलंबित पटवारी श्री मिश्रा का मुख्यालय तहसील कार्यालय स्लीमनाबाद निर्धारित किया गया है और निलंबन कार्य में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

निलंबित पटवारी महेंद्र मिश्रा के संबंध में ग्रामीणों से रजिस्ट्री बैनामा के संबंध में अपने ऑफिस बुलाकर पैसों के लेन-देन संबंधी बात सामने आई थी। इसकी जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया हल्का पटवारी हल्का कनौजा श्री मिश्रा का कृत कदाचरण की श्रेणी में आने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Share This Article
Leave a Comment