पौसी तेरस पर प्रयागराज के श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मंदिर और भटौती पहाड़ी महादेव मंदिर में भक्त दूर दराज क्षेत्रों से आये दर्शन करने| जाने पौसी तेरस के बारे में….
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें
प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में बुधवार को पूसी तेरस के दिन श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ भक्तों ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया | मेजा क्षेत्र के भटौती पहाड़ी महादेव मंदिर में दूर-दराज से पहुंचे भक्तों ने श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा का श्रृंगार पूजन किया और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कीं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोतवाल मेजा दीनदयाल सिंह और चौकी प्रभारी कोहड़ार अनुज राय सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। पूसी तेरस पर पहाड़ी महादेव के सिद्धेश्वर नाथ धाम में केवल जनपद ही नहीं, बल्कि गैर जनपदों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। तरह तरह की दुकानें मन्दिर परिसर में सजी रही।
जाने पौसी तेरस के बारे में
पौसी तेरस एक स्थानीय मेला है जो पौष महीने की तेरस पर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर और प्रयागराज जैसे क्षेत्रों में लगता है| यह 16 दिसंबर के आसपास शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा, जो कौंधियारा और कुशगढ़ के शिव मंदिरों में मनाया गया | यह मेला हर साल पौष माह (दिसंबर-जनवरी) में आता है|
यह मुख्य रूप से मीरजापुर के कोटारनाथ धाम और प्रयागराज (मेजा) के पहाड़ी महादेव जैसे शिव मंदिरों में लगता है| यह भगवान शिव को समर्पित है और मान्यता है कि इस दिन यहां जलाभिषेक और मेले में शामिल होने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं|

