रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तहसीलदार, पुलिस स्टाफ, सरपंच एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे। थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व में शांतिपूर्ण व आपसी सद्भाव से मनाने की अपील किया। होली पर्व के दौरान हुड़दंग से बचें और अफवाहों से दूर रहें। कोई समस्या हो तो थाना को सूचित करें। होली के दिन पुलिस नियमित रूप से क्षेत्र में गस्ती करेगी।
शांति समिति की बैठक में लोगो ने थाना प्रभारी से होली के पूर्व शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने की बात कही। इसके साथ ही हर जगह पुलिस पेट्रोलिंग और दो पहिया वाहन चालकों पर नजर रखने की बात भी कही।