सुपौल सदर अस्पताल में आज डॉक्टर जय लाल की अध्यक्षता में डॉक्टर MN मलिक के आकस्मिक मौत पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं 2 मिनट का मौन रखा गया वहीं डॉक्टर जय लाल ने कहा डॉक्टर अमन मलिक इस शहर के जाने-माने एवं प्रतिष्ठित डॉक्टर थे आई एम एन के बहुत दिनों प्रेसिडेंट थे इसके अलावे सुपौल कलब के प्रसिडेंट बहुत दिनों तक रहे उन्हीं के आकस्मिक मौत पर आज सदर अस्पताल सुपौल में 2 मिनट का मौन धारण रखा गया वही इस कार्यक्रम में डॉ सी के प्रसाद डॉक्टर जय लाल डॉक्टर वीके यादव डॉ शांति भूषण डॉक्टर रोशन कुमार डॉ विनय कुमार रंजन कुमार डॉक्टर सारिका नवीन कुमार डॉक्टर श्रीवास्तव डॉक्टर मुकेश कुमार डॉ सुरेश कुमार अजय भारती मौजूद रहे.
सुपौल-MN मलिक की मौत पर सदर अस्पताल में 2 मिनट का मौन-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद
