राजेंद्र राठौर
झाबुआ , पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में थाना कल्याणपुरा थाना प्रभारी अनिल बामनिया के नेतृत्व हमराह फोर्स के द्वारा आरोपी मुकेश डामोर पिता रायमल डामोर उम्र 33 साल निवासी अगराल थाना मेघनगर को आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को प्रकरण क्रमांक 2345/ 17 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है
स्थाई वारंटी को पकड़ने में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी अनिल बामनिया ,सउनि ज्ञान बहादुर सिंह प्रआ. सेवर सिंह भूरिया ,आरक्षक राहुल ,राजेंद्र सुरेंद्र ,रविंद्र का रहा है