झाबुआ मध्य प्रदेश में पेसा एक्‍ट महिला जन जागरूकता  ग्राम वासियों से चर्चा अभियान 

News Desk
By News Desk
2 Min Read
gffgnf
राजेंद्र राठौर 
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदिवासी अंचल में लागू पेसा एक्‍ट को ग्राम पंचायत स्तर पर आम जनता के मध्य पेसा एक्ट के संबंध मे जानकारी हेतु  महिलाओं में  जन जागरूकता एवं आम जनता शिकायत निवारण हेतु एवं ग्राम वासियों के समक्ष पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्या के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ  अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों एवं अनुविभागीय ( पुलिस ) अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 54115 PM

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 11.06.2023 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ बबीता बामणिया अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सौरभ तोमर अनुविभागीय अधिकारी थांदला रविंद्र राठी के निर्देशन में सभी थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर आज दिनांक में महिलाओं  मैं जन जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही शराब न पीने दहेज दापा ना लेने  छोटे-छोटे विवादों को ग्राम पंचायत में ही निराकरण करने हेतु समझाइश दी गई.  शराब पीकर वाहन न चलाने  बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने पढ़ाई करने के संबंध में एवं दाग ना लगवाने बीमार होने शासकीय चिकित्सालय में ले जाने हेतु समझाइश दी गई. किसी भी अनजान कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी ओटीपी की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें एवं साइबर अपराध एवं सुरक्षा संबंधी समझाइश दी गई. उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी
Share This Article
Leave a Comment