पिछोर मध्य प्रदेश में K.P.T.L कंपनी द्वारा अवैध तरीके से बिछायी जा रही किसानों के खेतों में पाइप लाइन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 09 at 55223 PM

मोहित साहू

पिछोर एबं खनियाधाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव पानी की पाईप लाइन बिछाने का ठेका केपीटीएल कंपनी को मिला है जो पानी की बड़ी पाईप लाइन को किसानों के खेतों को खोदकर डाल रहे हैं जिसमे सरकार के निर्देशानुसार इसकी सहमति खेत मालिक से लेना जरूरी है ।
जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने बताया कि कंपनी के लोगों द्बारा अपने मनमाने ढंग से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है जिससे खेतों की बाउंड्री और पेड़ों को तोड़ दिया जाता हैं इतना ही नहीं अगर कोई किसान इसका विरोध करता है तो कंपनी के लोगों द्बारा किसानों के साथ गाली गलौच एबं मारपीट तक कर दी जाती हैं । इसका आवेदन जिला पंचायत सदस्य द्बारा शिवपुरी कलेक्टर एबं पिछोर SDM को भी दे दिया है । अगर कंपनी द्बारा सही तरीके से काम नही किया जाता तो जल्द ही सभी क्षेत्र के किसान आंदोलन करने पर हो जायेगे ।

Share This Article
Leave a Comment