मोहित साहू
पिछोर एबं खनियाधाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव पानी की पाईप लाइन बिछाने का ठेका केपीटीएल कंपनी को मिला है जो पानी की बड़ी पाईप लाइन को किसानों के खेतों को खोदकर डाल रहे हैं जिसमे सरकार के निर्देशानुसार इसकी सहमति खेत मालिक से लेना जरूरी है ।
जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने बताया कि कंपनी के लोगों द्बारा अपने मनमाने ढंग से पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है जिससे खेतों की बाउंड्री और पेड़ों को तोड़ दिया जाता हैं इतना ही नहीं अगर कोई किसान इसका विरोध करता है तो कंपनी के लोगों द्बारा किसानों के साथ गाली गलौच एबं मारपीट तक कर दी जाती हैं । इसका आवेदन जिला पंचायत सदस्य द्बारा शिवपुरी कलेक्टर एबं पिछोर SDM को भी दे दिया है । अगर कंपनी द्बारा सही तरीके से काम नही किया जाता तो जल्द ही सभी क्षेत्र के किसान आंदोलन करने पर हो जायेगे ।