उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में परिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार वालों ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि जरीफनगर थाना इलाके के आरिफपुर भगता नगला गांव में बुधवार शाम जगदीश, सर्वेश और सीताराम में विवाद हो गया था। दोनों के घर आमने सामने होने के कारण पत्थरबाजी भी हुई जिसमें जगदीश नाम के व्यक्ति को चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और अब उनसे पूछताछ कर रही हैं।