राजेंद्र राठौर
झाबुआ, एम. जी. तिवारी, संयुक्त संचालक, कौशल विकास इन्दौर सम्भाग के निर्देशन एवं श्रीमति मीना लोहिया, झोनल टीपीओ इन्दौर संभाग इन्दौर के सहयोग से दिनांक 18 अप्रैल 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक प्राचार्य मोहनसिंह गरवाल के मार्गदर्शन में आईटीआई झाबुआ में एक दिवसीय प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया।
वेकमेट इण्डिया लिमिटेड, उज्जैनी जिला-धार से चयन प्रक्रिया हेतु उपस्थित विजय नायडू, डीजीएम दृएचआर एवं आशिष शर्मा, हेड ऑफ मैकेनिकल विभाग द्वारा कम्पनी के विषय में अभ्यर्थियो को विस्तृत जानकारी देने के पश्चात टेस्ट आयोजित किया गया। जिले में संचालित आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके एवं अन्तिम वर्ष में प्रशिक्षणरत 48 अभ्यर्थियों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया। जिसमें से टेस्ट द्वारा 34 अभयर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। प्लेस्मेन्ट ड्राईव के आयोजन में टीपीओ प्रवीण कुमार डामर, प्रशिक्षण अधिकारी बिम्बिसार कोडापे एवं जिले की अन्य आईटीआई के सभी टीपीओ का विशेष सहयोग रहा।