भारतीय खेल प्राधिकरण की अतिरिक्त निदेशक ललिता शर्मा के आदेशानुसार साई सेंटर कुरुक्षेत्र में Hockey के ट्रायल लिए गए।

भारतीय खेल प्राधिकरण की अतिरिक्त निदेशक ललिता शर्मा के आदेशानुसार साई सेंटर कुरुक्षेत्र में Hockey की गैर आवासीय स्कीम के तहत ट्रायल लिए गए। यह ट्रायल प्रक्रिया साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच की देखरेख में संपन्न हुई और इन ट्रायलों के लिए गठित कमेटी के सदस्यों ने साई के नियमानुसार ट्रायल प्रक्रिया को पूरा किया।
साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि साई सेंटर कुरुक्षेत्र में गैर आवासीय Hockey स्कीम के लिए 15 सीटों को भरा जाना है। इन सीटों के लिए ट्रायल लिए गए। इन ट्रायलों के लिए चीफ Hockey कोच सुदेश शर्मा, हॉकी प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
इन खिलाडिय़ों में से बेहतरीन योग्यता रखने वाले 15 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
इन ट्रायलों में कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों से 30 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इन खिलाडिय़ों के सबसे पहले दस्तावेजों की जांच की गई और साई के नियमानुसार 24 खिलाडिय़ों के दस्तावेज सही पाए गए थे। इन सभी खिलाडिय़ों का नियमानुसार ट्रायल लिया गया।
उन्होंने कहा कि इन खिलाडिय़ों में से बेहतरीन योग्यता रखने वाले 15 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इस ट्रायल प्रक्रिया में Hockey के सेवा निवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह, हॉकी प्रशिक्षक सोहन लाल व अन्य प्रशिक्षकों ने अपना सहयोग दिया।
अश्विनी वालिया
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र