बरेली-पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, एक आरोपी महिला गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-मोअज़्ज़म हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 123


बीती 20 जुलाई को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया….पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर दिया है,बाकी के 2 फरार अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है।

बीती 20 जुलाई को एक हाथ पैर बंधा शव पुलिस को थाना कैंट क्षेत्र के परसौना गाव के निकट नदी में मिला था जिसकी शिनाख्त थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र के गाँव रजऊ परसपुर निवासी रोहित मिश्रा के रूप में हुई थी…दरअशल रोहित मिश्रा अभियुक्ता अर्चना का सौतेला भाई था और अभियुक्ता का धर्मेंद्र गंगवार नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था….रोहित की बात सौतेली बहन अर्चना से होती रहती थी जिसपर धर्मेंद्र शक करता था…धर्मेंद्र अर्चना को रोहित से बात करने पर शक करता था और मना करता था…घटना बाले दिन रोहित अर्चना के घर आया हुआ था…अर्चना ने धर्मेंद्र को फोन किया कि रोहित उसके घर आया हुआ है और इसने उसे खाना खिलाने के लिए रोक रखा है…इसके बाद धर्मेंद्र अपने साथी इकरार के साथ घर मे घुस आया…दोनों ने लात घूंसों से जब तक मारा जब तक रोहित की मौत नही हो गई.. इसके बाद रोहित शव के हाथ पैर को बांधकर नहर में फेंक दिया…पुलिस ने अभियुक्ता अर्चना को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है जबकि बाकी के फरार अभियुक्त इकरार और धर्मेंद्र को पुलिस तलास कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment