राजेंद्र राठौर
शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम ने ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को शिक्षित करने का संकल्प लिया है ताकि शाला शुल्क के अभाव में कोई भी प्रतिभावान ग्रामीण विद्यार्थी शिक्षा के लाभ से वंचित नहीं रहे।ग्राम शिक्षा की और सार्थक प्रयास शिक्षा का एक दीप शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 के संदर्भ में प्रज्वलित किया है।ग्राम चारोलीपाड़ा ,कागझर, बिलिडोज, कालापीपल ,गोला छोटी, फुलधावड़ी, आमली फलिया, छोटी सजवानी, बामन सेमलिया एवम् अन्य ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।इस परीक्षा का आयोजन दिनांक 19/03/23,रविवार को प्रातः 11.0 बजे शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज झाबुआ पर किया जाएगा। कक्षा तीसरी छठी एवं नवी हिंदी माध्यम में प्रवेश हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल की पढ़ाई भी आप सरकार ने हिंदी भाषा में कर दी है तो फिर कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कोई भी ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थी शिक्षा के उजियारे से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी शुभ आशा के साथ इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । गत वर्ष इस परीक्षा में लगभग 100 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे आशा है की इस शैक्षणिक सत्र में इससे अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

