PM Modi Speech and Address to Nation: पीएम नरेंद्र मोदी ने कल अपने संबोधन के जरिए पाकिस्तान को ना सिर्फ समझाया बल्कि भारत की ताकत का अहसास भी कराया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने सेना की तारीफ भी की।
PM Modi Speech Today : पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन, Operation Sindoor, Ind Vs Pak War 2025
PM modi speech today news Against Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर देश के नाम संबोधन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सेना के शौर्य और भारत की खुफिया एजेंसी की तारीफ करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान को भी बेनकाब करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंक को पालता पोषता है। आतंकियों के जनाजे में सेना और सरकार जाती है। पाकिस्तान आतंक से लड़ने की बजाय उनका साथ दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है, अगर भारत में फिर कोई आतंकी हमला होता है तो इससे भी बड़ा और करारा जवाब दिया जाएगा। पीएम ने आगे कहा कि पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी।
PM Modi Speech On Operation Sindoor, Address to Nation, पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया गया है , अगर आतंकी हमला फिर होता है तो जवाब करारा और इससे ज्यादा दिया जाएगा। जवाबी कार्रवाई भारत अपनी शर्तो पर देगा।
- आतंक और उनके आकाओं को अलग – अलग नहीं देखेंगे। बल्कि दोनों को ही कुचलकर रख देंगे।
- जो लोग न्यूक्लियर हमले की धमकी देते है उन्हें बता दूं कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा, और सटीक जवाब देगा।
- हमारी तरफ से ऑपरेशन सिंदूर न्यू नॉर्मल है, पाकिस्तान को ऐसे ऑपरेशन की आदत डाल लेनी चाहिए।
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की मां , बहन, और बेटियों को समर्पित किया। बेटियों ने अपने आंखो के सामने अपनों को खोते देखा है।
- पाकिस्तान को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने बहावलपुर और मुरीदके को आतंक की यूनिवर्सिटी बताया , आगे कहा कि पाकिस्तान को एक दिन यही आतंक खा जाएगा।
- पाकिस्तान के ड्रोन और रॉकेट को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने तिनके में बिखेरकर रख दिया। वहीं हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान में बसे आतंकी अड्डों को चकनाचूर कर दिया।
- भारत के जवाबी हमलें से बौखलाए पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की भीख मांगी। हमारी सेना ने एसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान दुनियाभर में शांति करवाने की गुहार लगा रहा था। इसलिए 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया।
- पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। आतंकवाद और व्यापार भी एक साथ नही होगा।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिर में कहा कि पाकिस्तान समझ ले, यह युद्ध का युग नहीं है, साथ ये आतंकवाद का युग भी नहीं है।
धर्म पूछकर मारना आतंक का चेहरा साबित करता है
PM Modi Speech in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कहा कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारने की जो बर्बरता दिखाई, उसने दुनिया को झकझोर दिया। छुट्टियां मना रहे निर्दोष लोगो को धर्म पूछकर उनके परिवार और बच्चों के सामने मार डाला। यही आतंक का क्रूर चेहरा है। आतंकियों ने देश को तोड़ने और बांटने की कोशिश की थी। जिसके बाद हमने अपनी सेना को खुली छूट दी थी। देश के सभी राजनीतिक दलों ने आतंक के खिलाफ आवाज उठाई। हमारी सेना ने दिखा दिया कि बहन , बेटी के सिंदूर को मिटाने का अंजाम क्या होता है
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter ”X” : aanchalikkhabr
ये भी पढ़े : J&K Pahalgam Attack पर ‘PM Modi’ का भावुक संदेश: “देशवासियों का खून खौल रहा है