PM Narendra Modi: देशभर की जनता 22 जनवरी 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस दिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में भव्य-दिव्य तैयारियां की जा रही हैं। अब इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से तीन दिन पहले एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उन्हें यम नियम का पालन करना होगा। आइए जानते हैं इस नियम के तहत पीएम मोदी किन-किन नियमों का पालन करेंगे?
PM Narendra Modi करेंगे यम नियम का पालन
जैसा कि हमने आपको बताया पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य जजमान की भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में उन्हें यम नियम का पालन करना पड़ेगा, जिसके अनुसार पीएम को बिस्तर की जगह लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछाकर शयन करना होगा। अंतिम दिन पीएम सिर्फ फलाहार पर और प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूर्ण उपवास पर रहेंगे। बता दें कि शुक्रवार यानी 12 जनवरी 2024 से ही पीएम मोदी यम नियम के तहत व्रत और कई नियमों का पालन कर रहे हैं।

Read This Also: ‘मेरे आराध्य Ram’ डॉ संदीप कुमार शर्मा द्वारा सम्पादित पुस्तक का लोकार्पण समारोह
बिस्तर का त्याग करेंगे PM Narendra Modi
यम नियम के अनुसार, पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले सामान्य बिस्तर का त्याग करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तक वह लड़की की चौकी पर कंबल बिछाकर सोएंगे। 11 दिनों के यम नियम के अनुसार पीएम को हर दिन शास्त्रों के मुताबिक अलग-अलग कार्य करने होंगे और इसी के साथ अंतिम दिन पीएम को अन्न त्याग कर केवल फलाहार पर निर्भर रहना होगा।

Read This Also: भगवान ShreeRam के आनंद उत्सव का युवाओं पर चढ रहा रंग
प्राण प्रतिष्ठा में कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में श्रीराम अपनी जन्मस्थली पर भव्य और नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में विराजित होंगे। 16 जनवरी 2024 से प्राण प्रतिष्ठा तक कई कार्यक्रम और पूजा की जाएंगी। यह कार्यक्रम 7 दिन तक जारी रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अब तक कई दिग्गज कलाकारों को न्योता भेजा गया है, जिसमें बॉलीवुड व साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हैं। इसके अलावा, कई राजनेता व भारत के टॉप 500 बिजनेसमैन को भी न्योता दिया गया है।
Ram gets a special invitation for Ram Mandir. pic.twitter.com/RLfusPPTo9
— Actual India (@ActualIndia) January 16, 2024
See Our Social Media Pages
- YouTube:@Aanchalikkharbe
- Facebook:@Aanchalikkhabre
- Twitter:@Aanchalikkhabre