पॉकेटमार को लोगों ने रंगे हाथो पकड़ा , किया पुलिस के हवाले

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 33

बेगूसराय में आज लोगों ने एक पॉकेट मार को 22000 की पॉकेट मारी करते रंगे हाथ पकड़कर पिटाई के बाद फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक की है । पॉकेटमार की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी निवासी गोविंद कुमार के रूप में की गई है । बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक पर पूजा के लिए लोगों का जमावड़ा लगता है और इसी का फायदा उठाते हुए पॉकेट मार ने एक व्यक्ति के 22000 रुपए झपट लिए । लेकिन पॉकेटमारी का अहसास होते ही उक्त व्यक्ति ने तुरंत उस पॉकेट मार को पकड़ लिया तथा चिल्लाने लगा । इतने में ही मौके पर लोग जमा हो गए और पॉकेटमार की जमकर धुनाई कर दी । बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पॉकेट मार के अनुसार वह नगर थाना क्षेत्र के ही बिशनपुर में अपने दादी के यहां रहता है और आज जब रास्ते से गुजर रहा था तो पॉलिथीन में लटका हुआ पैसे को देखा फिर उसने हाथ लगाकर उसे झपट लिया। लेकिन तुरंत उस आदमी को वापस भी कर दिया । परंतु इस छीना झपटी के दौरान 3000 रुपये गिर गए जो वापस नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस ने उक्त पॉकेट मार गोविंद कुमार को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

 

Share This Article
Leave a Comment