पुलिस महानिरीक्षक ने किया नवानगर,विंध्यनगर थाना का निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 22 at 10.45.56 AM

पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री चंचल शेखर ने किया नवानगर,विंध्यनगर थाना का निरीक्षण
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा गुरुवार सुबह विंध्यनगर,नवानगर थाने का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यवाही रजिस्टर के संचालन संधारण संबंधी जानकारी ली इसके पूर्व आईजी श्री शेखर को थाना परिसर में सलामी दी गई l
तदुपरांत प्रभारी एसपी प्रदीप शेंडे सीएसपी अनिल सोनकर एवं आर आई आशीष तिवारी सहित निरीक्षण में पहुंचे आईजी श्री शेखर ने इस मौके पर शांति व्यवस्था एवं महिला एवं बाल अपराध संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेने एवं शीघ्र निस्तारण की बात कही तथा बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए प्रधान आरक्षक सहित उनके सहायकों को शाबासी देते हुए एक एक हजार ईनाम कि घोषणा की इस मौके पर टीआई यूपी सिंह सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा
इसके पूर्व विंध्यनगर थाने का भी निरीक्षण किया एवं नवानगर थाने के निरीक्षण उपरांत सरई क्षेत्रांतर्गत रवाना हो गए l

Share This Article
Leave a Comment