प्रेमी ने घर में घुसकर ज़बरदस्ती अपनी प्रेमिका को मुंह खोलकर Poisen खिला दिया और उसकी मौत हो गयी
मलिहाबाद।तहसील क्षेत्र के रुसेना मजरे के सखाई खेड़ा गांव में प्रेमी ने घर में घुसकर ज़बरदस्ती अपनी प्रेमिका को मुंह खोलकर Poisen खिला दिया,सखाई खेड़ा निवासी नेकराम की 17 वर्षीया पुत्री सुलोचना का गाँव के ही सरोज नामक युवक से प्रेम-प्रसंग था,नेकराम ने पुत्री का विवाह दूसरी जगह तय कर दिया था,सुलोचना ने भी सरोज से बातचीत करना बन्द कर दी थी।
वह उससे बात करने को मना करती थी लेकिन फिर भी आरोपी युवक उससे मिलने और बात करने के लिए दबाव बनाता था।सुलोचना की शादी तय होने से आरोपी युवक सरोज चिढ़ गया था। वह अक्सर जब सुलोचना अकेली होती थी तो घर में ज़बरदस्ती आकर उसे धमकाता था, और बात करने के लिए दबाव बनाता था मना करने पर जान से मार डालने की धमकी भी देता था।

शनिवार को नेकराम रहीमाबाद दवा लेने गए थे और उनकी पत्नी बबली खेत की तरफ गई थी बेटा महेंद्र घर पर ही था वह बाहर खेल रहा था तभी मौका पाकर सरोज घर के अंदर घुस गया और उसे Poisen पिला दिया।
मासूम महेंद्र ने बताया कि उसने दरवाजे से देखा कि सरोज उसकी बहन को मुंह दबाकर कुछ पिला रहा था। जहर पिलाकर वह घर से भाग गया। इसकी भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस बात की सूचना रहीमाबाद पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की अवस्था में किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका की मां और पिता ने गांव के ही सरोज पर जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टर मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Anganwadi Center भवनों की नींव MLA डॉo एमपी आर्य और ब्लॉक प्रमुख डॉo आशुतोष गंगवार ने रखी