रमेश कुमार पाण्डे
भमका गांव में हुई थी बंगाली डॉक्टर की हत्या
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम भमका में नवंबर माह में बंगाली डॉक्टर की रक्तरंजित अवस्था में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था एवं एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे.
मुखबिर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर दल गठित कर जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ग्राम सरदा से बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया कार्रवाई में एसआई मानसिंह मार्को जयचंद्र उईके मनोज कोड़ापे देवेंद्र अहिरवार पंकज सिंह दीपक श्रीवास अजय सिंह मौजूद रहे।
थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ढीमरखेड़ा थाना की कमान संभालते ही गांजा तस्कर, हत्या के आरोपी एवं चोरी करने वालों के ऊपर शिकंजा कसा।