राजेंद्र राठौर
झाबुआ , घटना दिनांक 27.02.2023 को फरियादी कन्नुभाई पिता गोमा लबाना निवासी ग्राम नवागांव थाना कतवारा दाहोद का अपनी आयशर गाडी क्रमांक GJ-20-X-4933 को दाहोद से लेकर थांदला आ रहा था कि शाम करीबन 08/00 बजे मैं 08 लाईन रोड से थांदला तरफ 500 मीटर दूर थांदला कुशलगढ रोड पर पहुचां की रोड पर पत्थर जमा रखे थे जिसे रोककर चाबी गाडी में रखकर नीचे उतरा ओर पत्थर हटाने लगा तभी रोड किनारे झाडियों में से चार अज्ञात बदमाश आये जिसमें से दो व्यक्ति के हाथ में फालिया था जो फरियादी के पास आकर खडे हो गये तो वह डर गया। फिर एक बदमाश ने उसका एक छोटा कि-पेड मोबाईल लावा कम्पनी का जिससे में 9428028680, 9712320386 सीम लगी थी जो छिन लिया ओर चारो बदमाश फरियादी की आयशर गाडी क्रमांक GJ-20-X- 4933 को छिनकर भाग गये ।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 178/2023 धारा 392 भादवि पंजीबद कर अनुसंधान किया गया । दोराने अनुसंधान के मुखबीर की सुचना पर आरोपी पंकज पिता वजहिंग डामोर उम्र 23 साल निवासी धनपुरा, मनोज पिता रामचन्द्र मैडा उम्र 23 साल निवासी नवापाडा कस्बा थादंला विजय पिता मथियास डामोर उम्र 21 साल निवासी पाडाधामंजर,हकरू पिता देवचंद अमलियार उम्र 21 साल निवासी टिमरवानी से पैछताछ कर गिरप्तार कर लुटा गाय आयसर गाडी क्रमांक GJ-20-X-4933 तथा मोबाइरल जप्त किया गया हे ।