खंडवा मुंदी रोड पर शिवजी नाले पर हुई पोस्ट मास्टर से सनसनीखेज लूट का 48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
खंडवा पुलिस ने पुनासा के पोस्ट मास्टर से हुई लूट 7 लाख 42 हजार रुपए का खुलासा महज 48 घंटे में कर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .बता दे कि फरियादी रामकृष्ण चौधरी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना जावर मे मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था जिसमें पुलिस अधीक्षक खंडवा डॉक्टर शिवदयाल सिंह के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था समीपस्थ थानों को तत्काल नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश हेतू निर्देशित किया था थाना प्रभारी जावर को विवेचना के संबंध में निर्देश प्राप्त किए थे एवं अतिरिक्त पुलिस खंडवा एक टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गए थे
विशेष गठित टीम द्वारा आरोपियों के सुराग हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया साथ ही पोस्ट ऑफिस पुनासा एवं नर्मदानगर में कार्यरत कर्मचारियों एवं पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान पोस्ट ऑफिस पुनासा में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत राम सिंह निवासी नानखेड़ा थाना नर्मदा नगर की भूमिका संदेही पाई जाने पर राम उर्फ रामसिंह निवासी नानखेड़ा थाना नर्मदा नगर से सख्ती से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान संदेही राम सिंह जाती बंजारा उम्र 23 साल निवासी नानाखेड़ा माफी के द्वारा अपने अन्य 2 साथी जितेंद्र जीतू पिता राम सिंह बघेल जाति भिलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम माखन का थाना मुंदी एवं जीतू पिता राम सिंह धोनी उम्र 32 साल निवासी माकड़ कच्छ थाना मुंदी के साथ मिलकर उस लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया
बता दे कि आरोपियों के पास से लूटे गए रुपयों जब्त किये गए.
ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट देखते रहिए आपका अपना यूट्यूब चैंनल आँचलिक्खबरे अपनो की खबर आप तक