झाबुआ मध्य प्रदेश में पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 08 at 50458 PM
झाबुआ मध्य प्रदेश में पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा

राजेंद्र राठौर

थाना पेटलावद चौकी बामनिया पुलिस द्वारा कुएं के पानी की मोटर चोरी की वारदात का किया खुलासा।

झाबुआ (पेटलावद) पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में थाना पेटलवाद थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल के नेतृत्व में क्षेत्र में चोरी की वारदात को रोकने व चोरियों को ट्रेस करने के लिए अभियान चलाया गया। फरियादी वरसिंह पिता राणजी बारिया निवासी रामपुरिया के द्वारा चौकी बामनिया पर रिपोर्ट किया था की उसके खेत के कुएं में पानी की मोटर लगी थी जिसको दिनांक 28.04.2023 को चालू करने के लिए फरियादी गया था कि देखा कि स्टार्टर का तार खुला हुआ था और पानी की मोटर का पाईप टूटा हुआ था फिर कुएं में जाकर देखा तो कुएं के अंदर लगी पानी की मोटर नही दिखाई देने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 346/2023 धारा 379 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। चौकी बामनिया थाना पेटलावद पुलिस द्वारा आरोपी बहादुर पिता नाथू भाभर निवासी रामपुरिया से सघन पूछताछ करते अपने साथी सुनील पिता गणेश भाभर निवासी रामपुरिया एवं गोलू पिता पार सिंह मैढ़ा निवासी बैढ़दा मातापाडा के साथ कुएं से पानी की मोटर चुराना स्वीकार करने पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गई पानी की मोटर कीमती करीबन 8000 रुपए की जप्त की गई।चोरों की धरपकड़ एवं बरामदगी में उप निरीक्षक अशोक बघेल, प्रधान आरक्षक जोसेफ, प्रधान आरक्षक रविन्द्र, आर प्रीतम, आर लालसिंह का सरहनिया कार्य रहा।05 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार आरोपी को पकडा पेटलावद पुलिस ने।

वर्ष 2017 से फरार स्थाई वारंटी मोतीलाल पिता गणपत गणावा निवासी बावडी के विरूद्ध थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 380/2017 धारा 354, 506 भादवि का पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय के फौ0मु0नं0 1007/2017 पर दर्ज होकर उक्त वारंटी फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद सोनु डावर, थाना प्रभारी पेटलावद को पुलिस टीम का गठन कर उक्त फरार स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाई गई थी, जिसमें निरीक्षक राजुसिंह बघेल, सउनि राधेश्याम जाटवा, प्रधान आरक्षक 24 साबिर, आरक्षक 447 कैलाश द्वारा दबीश देकर स्थाई वारंटी मोतीलाल पिता गणपत गणावा निवासी बावडी को पकडा।पुलिस थाना पेटलावद की बडी कार्यवाही

पेटलावद पुलिस ने मोटर सायकल चोरी में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

गत दिनों में पुलिस थाना पेटलावद क्षेत्र से अलग-अलग समय से 04 मोटर सायकल चोरी हुई थी जिसमें अज्ञात आरोपी व मोटर सायकल की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद सोनु डावर के नेतृत्व में पूर्व में आरोपी रितुराज पिता रामाजी निनामा निवासी गुडबेली थाना सरवन जिला रतलाम व प्रकाश उर्फ पीके पिता मोहनलाल कटारा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जाम्बुडीया थाना सरवन जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण के अन्य 03 आरोपी फरार थे जिसमें से आरोपी रितेश उर्फ नितेश पिता प्रभु डोडियार उम्र 20 वर्ष निवासी लुखीपाडा थाना सरवन जिला रतलाम की धर पकड कर गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्य :- निरीक्षक राजुसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक 24 ‍साबिर, कार्यवाहक सउनि राधेश्याम जाटवा, प्रधान आरक्षक 481 भगतसिंह, प्रधान आरक्षक 273 जोसफ वाणिया व आरक्षक 486 शंकर, आरक्षक 368 संजय डावर का सराहनीय कार्य रहा।

Share This Article
Leave a Comment