मध्य प्रदेश के झाबुआ में करवड़ मे सूने घऱ मे हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 02 at 32223 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ, पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौरभ तौमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, चौकी प्रभारी करवड़ रुकमणी अहिरवार व पुलिस टिम द्वारा कस्बा करवड मे स्थित सुने मकान मे चौरी का खुलासा कर त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व चौरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।

घटना दिनांक 01.07.2023 को फरियादीया ज्योति कुंबर पति स्व. हरेन्द्रसिंह राठौर निवासी करवड़ द्वारा थाना पेटलावद में रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/07/2023 की मध्य रात्रि मे किसी अज्ञात आरोपी द्वारा घर का ताला तोड़ घर के अंदर घर के अंदर रखे सामान को पित्तल के बर्तन व स्टेपलाईजर व रिसीवर व एक किटनाशक दवाई छिड़कने की चार्जींग टंकी आदि सामान कुल 33,500/- रुपये का चोरी कर ले जाने से फरियादीया कि रिपोर्ट पर से थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 466/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुये गस्त के दौरान दो संदेही व्यक्ति को पकड़ा जिनसे नाम पता पुछते अपना नाम राहुल पिता कमलेश गरवाल उम्र 28 साल , पवन पिता भेरु कटारा उम्र 28 निवासीगण नयापुरा सांरगी व रात्रि घुमने का कारण पुछते कभी कुछ कभी कुछ बता रहे थे जिनको चैक करते उनके पास एक लोहे का सरिया व आरी का पत्ता मिला जिनसे संघन पुछताज करते उनके द्वारा एक दिवस पहले रात को सांरगी रोड़ स्थित सुने घऱ कस्बा करवड़ मे बताया उक्त आरोपीयो उपरोक्त अपराध मे गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से चौरी गये बर्तेन व अन्य सामाग्री कुल किमती 33,500/- रुपये कि जप्त कि गई व आरोपीयो माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

उक्त सरहानीय कार्य उपनिरीक्षक रुकमणी अहिरवार, एचसी राजेश आर. 639 राधेश्याम, आर. 478 रवि भाभर , आर. 377 प्रकाश भगोरा , सैनिक 62 नाथुसिहं भाभर की विशेष भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment