पूर्व Mukhiya के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
पीड़ित Mukhiya ने पुलिस कप्तान को दिए लिखित आवेदन

पीड़ित Mukhiya ने पुलिस कप्तान को दिए लिखित आवेदन

पूर्व Mukhiya के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार पीड़ित Mukhiya ने पुलिस कप्तान को दिए लिखित आवेदन। दिपेंद्र कुमार मामला सहरसा बिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिजलपुर के पूर्व मुखिया संजीव कुमार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर मिडिया से मुखातिब होते हुए बोले हम पंचायत के पुर्व मुखीया है हमसे समाज के सभी वर्गों के लोग हमसे जुड़े हुए हैं।

Mukhiya का क्या था मामला आइये जानते है

हमारे ही पंचायत से एक अभियुक्त को बिहरा थानाध्यक्ष के लाया था उसी से मिलने हाजत में बंद लड़का से हम बात कर ही रहे थे कि अचानक एस आई राम भरत राय ने मुझे धक्का देने लगा और गाली गलौज करने लगा मुझे भी हाजत में बंद करने का धमकी भी देने लगा इसी बात को लेकर एसपी साहब को आवेदन दिए हैं और हम ऐसे भ्रष्ट पुलिस पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हैं पूर्व मुखिया के कहाँ थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहे पर दारू कोरेक्स खुलेआम बिकता है लेकिन थानाध्यक्ष कारोबारी को पकड़ने में असफल रहते हैं।

निर्दोष आम जनताओ को पकड़ कर लाते है राते के अंधेरे में आथिर्क लाभ लेकर पिआर बॉन्ड लिखवा कर दिन के उजाले में छोड़ देते हैं। एक तरफ उच्चाधिकारियों के द्वारा पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने की बात करते हैं। दूसरी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गाली गलौज मारपीट एवं हाजत में बंद करने की धमकी दी जाती है। वहीं इस मामले की जानकारी लेने मिडिया ने जब थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बातचीत की तो थानाध्यक्ष ने कहाँ एस आई राम भरत राय के विरुद्ध आवेदन नहीं आया है। लेकिन आपके माध्यम से जानकारी मिला है। जांच कर लेते हैं। क्या है। पूरा मामला

 

Visit Our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Nobel Pease Prize विजेता डा. आर्थर रिडेकर ने आरती में की शिरकत

 

Share This Article
Leave a Comment