थाना कालीदेवी पुलिस द्वारा 12 वर्षों से फरार 10 हजार ईनामी स्थाई वारण्टी को गोधरा गुजरात से किया गिरफ्तार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , थाना कालीदेवी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों एवं फरार स्थाई वारंटियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी. एल. कुर्वे व झाबुआ एसडीओपी सुश्री बबीता बामनिया के मार्ग दर्शन में चल रहे फरार स्थाई वारंट तामीली अभियान के तहत आज दिनांक 13.04.2023 को थाना प्रभारी कालीदेवी हिरूसिंह रावत की टीम जिसमें सहायक उनि. उमेश पुरोहित, चौकी प्रभारी माछलिया शोभाराम दनगया, प्र.आर. 560 योगेन्द्र मावी, आर.224 रामकुमार यादव, आर. 593 पानसिंह आर.112 राजेन्द्र चौहान, आर. 225 सुरेश चौहान, आर. 297 कमलसिंह चौहान, आर. दीपक पटेल द्वारा थाना कालीदेवी के अपराध क्रमांक 93/2005 धारा 379 भादवि में वर्ष 2011 से फरार आरोपी वारंटी भारतभाई पिता लाखा पटलिया उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नाडा थाना सहेरा जिला पंचमहल गुजरात एवं अपराध क्रमांक 178/2019 धारा 341, 427, 147,34 भादवि. में वर्ष 2021 से फरार स्थाई वारंटी कदम पिता जयराम पंणदा निवासी ग्राम माछलिया को दबीश देकर गिरफ्तार किया है, अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातर जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment