राजेंद्र राठौर
गत दिनो झाबुआ शहर के रोहितदास मार्ग व सुभाष मार्ग एवम् ज़िला अस्पताल झाबुआ से दिन दहाडे अज्ञात चोरो व्दारा दो एच एफ मो.सा. एवम् एक हीरो स्पेलंडर की चोरी कर ली गई थी जिससे पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के नेतृत्व में एक टीम गठीत की गई जिनके व्दारा एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में ले कर दो एच एफ डीलक्स Mp45mh0615 MP69MC7131 व एक हीरो स्पेण्डर मो.सा. MP 11 E2270 जप्त की गई
जप्त की गई मोटर साईकल:
1.अपराध क्रमांक 748/2023 धारा 379 भादवि में जप्त एम. पी. 69 एम. सी 7131 हीरो एच एफ डीलक्स बाईक
2. अपराध क्रमांक 749/2023 धारा 379 भादवि में जप्त Mp45mh0615 हीरो एच एफ डीलक्स बाईक
3. अपराध क्रमांक 751/2023 धारा 379 भादवि में जप्त MP 11 E2270 हीरो एच एफ डीलक्स बाईक
उक्त सराहनिय कार्य में थाना कोतवाली से निरीक्षक सुरन्द्रसिंह गडारिया, उप निरी श्याम कुमावत एएसआई गोपाल सोलंकी, आर. रतन, आर. गमतु, आर. सुरजीत का सरहानिय योगदान रहा।