राजेंद्र राठौर
झाबुआ : 28 जून को फरियादी अरविंद जैन द्वारा घर में टेबल की ड्राज में 20 हजार रूपये नगदी चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 471/2023 धारा 457,380 भादवि व दिनांक 29.06.2023 को फरियादी रवि भगोरा एक लोहे की जाली वजनी करीबन 30 ग्राम चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 480/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अपराध में गया मश्रुका व अज्ञात आरोपीयो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी अनुभाग थांदला को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी थाना थांदला के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । प्रकरण में गया मश्रुका व अज्ञात आरोपीयो की तलाश के दौरान कल दिनांक 30.06.2023 को मुखबीर की सूचना की मिली उक्त अपराध के आरोपी योगेश संगोतिया एवं दीपक राठौड निवासी थांदला के दशदहा मैंदान थांदला में खडे है तब दबिश देकर आरोपीयों योगेश पिता बंटी संगोतिया एवं दीपक पिता शांतीलाल राठौड निवासी थांदला को पकडा जिनसे जुर्म बाबद पुछताछ करते जुर्म स्वीकार करने पर पंचानो के समक्ष गिरफ्तार कर आरोपी योगेश से 2000 रूपये नगदी व आरोपी दीपक राठौर से 1500 रूपये व एक लोहे की जाली जप्त2 की गई ।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थांदला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में सउनि महावीरसिंह विश्वकर्मा, प्रआर राजेन्द्र चौहान ,कार्य प्रआर रूपेश गरवाल, आर. अनिल व आर. राहुल जमरा की मुख्य भूमिका रही ।