पुलिस से हो जाए अगर सेटिंग तो हर काम अब है संभव,उच्चाधिकारियों के आदेश नही रखते है मायने।
सुल्तानपुर:- आज छुट्टी व चुनाव के मद्देनजर जिले के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के उच्चाधिकारी चुनाव सम्पन्न करवाने में है जुटे,तो वही सूत्रों की माने तो थाने पर सेटिंग कर दबंग कर रहे है जमीन को कब्जा,मामला धंमौर थाना क्षेत्र के कतकौली गांव का है,जहाँ पीड़ित रुकसाना बानो की माने तो गाटा संख्या 246 मिल जुमला जमीन है और गाटा संख्या 286 मिल जुमला के कुछ सह खातेदार विवादित भूमि जबरन कर रहे कब्जा,पूरे मामले में न्यायालय सहित मुख्य राजस्व अधिकारी के परिवाद है दाखिल, बावजूद इसके सेटिंग गेटिंग कर दबंग आज चुनाव में पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों की ड्यूटी का फायदा थाना पुलिस दबंगो को दे रही है सह, जबकि पूरे मामले में यथा स्तिथि बनाए रखने तक आगामी 15 जुलाई की तारीख को किया है मुक्कर,लेकिन दबंग थाने पर सेटिंग बना जबरन वाद मुकदमा के दौरान ही कर रहे है कब्जा,दिलचस्प बात ये है अक्सर विवादित भूमि पर छुट्टी के दिन ही लगता है काम।