झुंझुनू। जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर बस डिपो के सामने भूखण्ड संख्या जी-73 पर नगर परिषद द्वारा आवासीय स्वीकृति लेकर व्यवासियक तौर पर मुख्यालय पर Poonia Hospital संचालित हो रहा है। अवैध रूप से चल रहे अस्पताल की शिकायत जागरूक नागरिक ने जनहित को देखते हुए एवं राजस्व हानि के मद्देनजर नगर परिषद के आयुक्त एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला कलेक्टर को भी की गई है।
शिकायतकर्ता ने पत्र में जिला कलेक्टर एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित में शिकायत की है कि सज्जन पूनिया ने Poonia Hospital के नाम से भूखण्ड संख्या जी – 73 इंदिरा नगर बस डिपो के सामने अस्पताल खोल रखा है। उक्त Hospital भवन की निर्माण स्वीकृति आवासीय रूप से दी गई है जबकि अस्पताल के भवन निर्माण स्वीकृति व्यवसायिक होनी चाहिए थी।
आवासीय स्वीकृति की आड़ में व्यवसायिक Hospital का संचालन गैर कानूनी
आवासीय स्वीकृति की आड़ में व्यवसायिक अस्पताल का संचालन गैर कानूनी है एवं आमजन के भविष्य के साथ खिलवाड़ की श्रेणी में आता है। शिकायतकर्ता ने पत्र में लिखा है कि उक्त Poonia Hospital को बंद कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि आवासीय की स्वीकृति पर व्यवसायिक अस्पताल का संचालन होना जिससे राजस्व के लाखों रुपए की चपत लगी है।
नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर एक सवालिया निशान खड़ा हो रहा है जो की एक गंभीर जांच का विषय है। आमजन में चर्चा का विषय है कि उक्त व्यक्ति प्रशासन के कुछ तथाकथित जिम्मेदारों से साठगांठ कर राजस्व के लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा कर खुलेआम जिला प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।
गौरतलब है की शिकायतकर्ता सहित झुंझुनू के एक सामाजिक संगठन द्वारा संभागीय आयुक्त सहित जयपुर के उच्च अधिकारियों को भी इस मामले में अवगत करवाया जाएगा एवं जनहित याचिका दायर की जाएगी।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:Rajesh Padhana ने कहा जनता 2024 में BJP को सत्ता से बाहर करने का इंतजाम कर रही