Delhi में Poor Road Condition को लेकर PWD मंत्री आतिशी ने प्रधान सचिव PWD को लगाई फटकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Poor Road condition पर PWD मंत्री आतिशी ने लिया Action

Poor Road Condition के जिम्मेदार अधिकारी पर तत्काल एक्शन लेने के दिए निर्देश

मंडावली में Poor Road Condition पर तत्काल संज्ञान लेते हुए PWD मंत्री आतिशी ने प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी सचिव को फटकार लगाई और टाइमलाइन के साथ सड़क को ठीक करने और Road की बदहाली के लिए जिम्मेदारी अधिकारी पर तुरंत सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए है|

PWD मंत्री ने कहा की ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मंडावली क्षेत्र में PWD कि Road की ख़राब स्थिति पूरी तरह से अस्वीकार्य है| देश की राजधानी में लोगों को बेहतर Road प्रदान करना, सड़कों का बेहतर ढंग से रखरखाव करना पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी है| ऐसे में सड़कों को ख़राब हालत अस्वीकार्य है और इस मामले में कोई भी ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी|

bad road e1701518776670

मंत्री ने कहा 48 घंटे के भीतर उन्हें टाइमलाइन सौंपी जाए

इस बाबत उन्होंने प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा की, मंडावली क्षेत्र में Road की हालत को सुधारने के लिए तुरंत टाइमलाइन के साथ एक प्लान तैयार किया जाए और 48 घंटे के भीतर उन्हें टाइमलाइन सौंपी जाए|

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि, इस क्षेत्र में Poor Road Condition के लिए जिम्मेदारी अधिकारी पर सख्त कारवाई कि जाए ताकि ये भविष्य में ऐसी लापरवाही करने वालों के लिए उदाहरण बनें और अधिकारी Road के रखरखाव में कभी लापरवाही न बरते|

 

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :Roadways Bus की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो घायल

Share This Article
Leave a Comment